One Liner Set - 2080

राज्यसभा को कौन-से ऐसे अनन्य अधिकार प्राप्त है जो लोकसभा को प्राप्त नहीं हैं? 

उपर्युक्त में से कोई नहीं।


राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? 

विधानसभा के सभी सदस्य


राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? 

वी.एस.रमा देवी


राज्यपाल को प्रति माह कितना वेतन प्राप्त होता है? 

1.10 लाख रु.


राज्यपाल के अंग्रेजी शब्द गवर्नर का मूल शब्द गवर्नर अन्य किस भाषा में इस अर्थ में प्रयुक्त नही होता है ? 

रूशी