One Liner Set - 2618
हड़प्पाई मुहरों पर किस जानवर के सर्वाधिक चित्र मिले हैं?
एकश्रृंगी साँढ़
यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
बुसेल्स (बेल्जियम)
पुराने तेल चित्रों (Oil Painting) को चमकदार बनाने में किसका उपयोग होता है?
हाइड्रोजन पैराक्साइड का
किस उपकरण द्वारा हृदय की गति कम हो जाने पर उसे सामान्य अवस्था में लाया जाता है?
पेसमेकर
प्राचीन भारतीय इतिहास के अध्ययन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण स्त्रोत कौन - सा है?
पुरातात्विक स्रोत