One Liner Set - 2617
लगातार दो बार चुने जाने वाले राष्ट्रपति कौन थे?
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
चुंबकीय याम्योत्तर एवं भौगोलिक याम्योत्तर के बीच का कोण क्या कहलाता है?
दिक्पात
हड़प्पा सभ्यता की सबसे मुख्य विशेषता क्या थी?
नगर योजना प्रणाली
रेलपथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
1.676 मीटर
कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौन - सा रसायन प्रयुक्त होता है?
एसिटिलीन