One Liner Set - 2427
पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्त्व कौन करता है?
मुखिया
1899-1900 ई. में पड़े अकाल के विश्लेषण हेतु एक अकाल आयोग की स्थापना किसने की?
लॉर्ड कर्जन के
आनंदमठ किसकी रचना है?
बंकिम चन्द्र चटर्जी की
बांदीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य कर्नाटक के किस जिले में है?
मैसूर में
किस वायसराय के शासनकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण 1910 ई. में हुआ था?
लॉर्ड कर्जन के