One Liner Set - 2426

इसरो द्वारा सूर्य के प्रभावमंडल के अध्ययन हेतु प्रक्षेतिप किया जाने वाला उपग्रह कौन - सा है?

आदतिय


वह कर जो उत्पादन की प्रत्येक व्यवस्था का मुल्ह्य में होने वाली वृद्धि के आधार पर लगाया जाता है?

मूल्य संवर्धित कर (VAT)


चारमीनार का निर्माण किसने करवाया?

कुली कुतुबशाह ने


कागज के कनवास (पंजाबी रचना) किसकी रचना है?

अमृता प्रीतम की


किस रोग की रोकथाम के लिए एम. डी. टी (M.D.T.) दवाओं का उपयोग किया जाता है?

कोढ़ (Leprosy)