One Liner Set - 3059

किस धर्म में युद्ध और कृषि दोनों वर्जित हैं?

जैन धर्म में


विश्व आर्थिक मंच का वार्षिक बैठक के लिए चर्चितदावोस किस देश में स्थित है?

स्विट्जरलैंड


फ्यूज का सिद्धांत किस पर आधारित है?

विद्युत् के ऊष्मीय प्रभाव पर


पंजाब में सिख राज्य का संस्थापक कौन था ?

रणजीत सिंह


गुरु गोविन्द सिंह की समाधि कहाँ बनी है?

नांदेड़ (पंजाब) में