One Liner Set - 3058
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की कब स्थापना की गई?
2 अप्रैल 1990 को
बुल्स आई किस खेल स्पर्धा से संबंद्ध है?
निशानेबाजी से
राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर प्रदेश के
बंगाल के किस कवि के अनुसार प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ?
नवीनचन्द्र सेन के
द सर्किल ऑफ़ रीजन किसकी रचना है?
अमिताभ घोष की