One Liner Set - 2950
वित्तीय वर्ष 2011-12 में भारत में किस उत्पाद का सर्वाधिक निर्यात किया गया?
इंजीनियरिंग उत्पाद का
किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
विटामिन B12 में
राष्ट्रपति पद पर (कार्यकारी पद अलावा) सबसे कम अवधि के लिए पदासीन व्यक्ति कौन थे?
डॉ. जाकिर हुसैन
कृषक वर्ग की कोई महिला बिना आभूषणों के नहीं देखी जा सकती थी - यह कथन किसका है?
शम्से शिराज असीफ का
सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश कौन - सा है?
इंडोनेशिया