One Liner Set - 2949
रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
सुकरचकिया मिसल से
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशांतर का अंतर है तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर कितने घंटों का होगा?
6 घंटे का
कम्बल को हाथ से पकड़कर डंडे से पीटने पर धूल के कण झड़कर गिर पड़ते हैं यह किस कारण होता है?
जड़त्व के कारण
राष्ट्रकूट वंश की स्थापना किसने की?
दन्तिदुर्ग ने
रमाकांत अचरेकर किस विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी के गुरु हैं?
सचिन तेंदुलकर