One Liner Set - 2836

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

मनीला (फिलीपींस)


जापान में कब से सैनिक सेवा अनिवार्य कर दी गयी?

1872 ई. से


अविश्वास प्रसात्व किस सदन में लाया जाता है?

लोकसभा में


मेरा जीवन ही मेरा संदेश है वाक्य किस राजनेता की जयंती पर जारी एक विशेष डाक टिकट पर अंकित है?

महात्मा गांधी की


कौन - सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?

चाँदी