One Liner Set - 2835
प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
लंदन में
सबसे तीव्रतम पक्षी कौन है?
अवावील (स्विफ्ट)
निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग किसमें होता है?
रोकेट प्रौद्योगिकी में
लंदन में संपन्न प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों प्रतिनिधियों का किसने प्रतिनिधित्व किया था?
के. टी. पॉल ने
आर्ट ऑफ़ लिविंग (जीने की कला) आंदोलन का प्रसार भारत और विदेशों में कौन कर रहे हैं?
श्री रविशंकर