One Liner Set - 3431

ध्वनि कहाँ से नहीं गुजर सकती?

निर्वात से


ध्वनी का तारत्व किस पर निर्भर है?

आवृत्ति


यदि पूर्ण तरंग दिष्टकारी (फुल वेव रेक्टिफायर) की निवेश आवृत्ति (इनपुट फ्रीक्वेंसी) n है तो निर्गत आवृत्ति (आउटपुट फ्रीक्वेंसी) क्या होगी?

n


स्टेथास्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है?

ध्वनि का परावर्तन


किस सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है?

कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप)