One Liner Set - 3430

0.3 m की तरंगदैर्ध्य वायु में उत्पन्न होती है और यह 300 m/s की गति से यात्रा करती है| यह किस प्रकार की तरंग होगी?

श्रव्य तरंग


पराध्वनिक विमान .................... नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं|

ध्वनि बूम


दृश्य स्पैक्ट्रम का तरंगदैर्ध्य कितना है?

3900 Å - 7600 Å


तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गयी अधिकाँश विद्युत् शक्ति किस रूप में प्रकट होती है?

दृश्य प्रकाश के रूप में


खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण है?

समदाबी प्रक्रिया