One Liner Set - 3357

ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?

समतापमंडल


पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओ) का आयोजन किसने किया था?

यूएनसीईडी ने


रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है?

चार मिनट


विश्व के सभी अंगों में 23 सितम्बर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं?

शरदकालीन विषुवत


उपोषण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं?

हॉर्स लेटीट्यूड्स