One Liner Set - 3356

पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी ऊँचाई तक गैसों का आवरण है?

300 किमी.


सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?

सौरी विकिरण


किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है?

आयनमंडल


क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि -

यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है


वायुमंडल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है वह कहाँ स्थित है?

अंटार्कटिका के ऊपर