One Liner Set - 3147
मदुरई तक सफलतापुर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था?
मलिक काफूर
दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा?
मलिक काफूर
बाजार विनियमन प्रणाली किसके द्वारा आरंभ की गई थी?
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था?
अलाउद्दीन खिलजी
किस कारण से मुहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था?
वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था