One Liner Set - 3146
वे दो वंशज कौन थे जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था?
गुलाम तथा तुगलक
दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे -
तुर्क
स्वयं को दूसरा सिकंदर (सिकंदर-ए-सानी) कहने वाला सुल्तान कौन था?
अलाउद्दीन खिलजी
सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था बनाई थी -
अलाउद्दीन खिलजी ने
मलिक काफूरजनरल था -
अलाउद्दीन खिलजी का