One Liner Set - 3641
पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन - से है?
जैविक और अजैविक
सामान्यत: प्रयोग किए जाने वाला मसाला लौंग (लवंग) किससे प्राप्त होता है?
पुष्पकली से
पुष्प की सुखाई गयी कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किसमें किया जाता है?
लौंग में
कौन - सा ऐसा फल है जिसमेंअसली फल भी है औरदिखावटी फल भी मौजूद है?
काजू
गूदेदार थैलेमस किस में खाने योग्य होता है?
सेब