One Liner Set - 3640

चट्टानों स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं?

सैक्सीकोलम


आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?

छ: वर्गों में


किसी नदी में मछलियों का न होना किस बात का सूचक है?

प्रदूषण के सभी क्षेत्र


वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा अपेक्षाकृत नियत रहती है क्योंकि यह किसके द्वारा छोड़ी जाती है?

पौधे


अ-जैव निम्नीकरण अपशिष्ट से छुटकारा पाने का सर्वोत्तम हल है -

पुन: चक्रण