One Liner Set - 3536
मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन - सा तत्त्व है?
ऑक्सीजन
जैव तंत्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन - सा तत्त्व पाया जाता है?
ऑक्सीजन
खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती है?
पार्श्व
आहार में लवण का मुख्य उपयोग है -
भोजन को स्वाद बनाना
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह -
अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता है