One Liner Set - 3535

नेत्रों का परीक्षण एल्केलॉइड के किस तनुकृत घोल से पुतलियों को फैलाकर किया जाता है?

एट्रोपीन


वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन - सी विधि काम में लाई जाती है?

अपचयन


वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त गैस है -

हाइड्रोजन


खाना पकाने का तेल वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है?

हाइड्रोजनीकरण द्वारा


टाइप A+B => C+D की अभिक्रिया में किसके द्वारा उसे प्रथम क्रम की अभिक्रिया का होना सुनिश्चित किया जा सकता है?

अभिकारक का सांद्रण बढ़ाकर