One Liner Set - 72

हमारे देश के नागरिको को मतदाता बनने का अधिकार किस अनुच्छेद से प्राप्त होता है? 

अनुच्छेद 326


हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा? 

शिंशपा


हमारे देश द्वारा अपनाये जाने वाला थर्मामीटर पैमाना है - 

सेल्सियस


हमारे देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों द्वारा अपनाया गया है जो ऑनलाइन शाखाओं के लिए कनेक्टिविटी इंटरनेट के साथ ही एटीएम नेटवर्क के साथ एक केंद्रीकृत डेटाबेस के रूप में जाना जाता है? 

कोर बैंकिंग


हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए किस से प्राप्त सावधि जमाओं पर ब्याज की अधिक दर देते हैं। 

वरिष्ठ नागरिकों