One Liner Set - 46

हिण्डाल्को सोनभद्र में स्थापित करने का मुख्य कारण क्या था ? 

सस्ती जल-विद्युत शक्ति की उपलब्धता होने के कारण


हिडिम्बा के पति कौन थे? 

भीम


हिटलर ने बर्साई की संधि को भंग करके अपनी सेनाएँ फ्रांस के पूर्व में कौन सी नदी के प्रदेश पर अधिकार करने के लिए भेज दीं? 

राइन नदी


हिंदू मान्यताओं के अनुसारनागलोक का मुख्य देवता कौन है? 

वासुकी


हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार कृष्ण और रुक्मिणी का पुत्र प्रद्युम्न किस भगवान का अवतार है? 

काम