One Liner Set - 44

हिन्दी साहित्य के अब तक लिखे गए इतिहासों में किसके द्वारा लिखे गए हिन्दी साहित्य का इतिहास को सबसे प्रामाणिक तथा व्यवस्थित इतिहास माना जाता हे? 

आचार्य रामचंद्र शुक्ल


हिन्दी साहित्य का अतीत: भाग- एक के लेखक का नाम है? 

डॉ. माताप्रसाद गुप्त


हिन्दी में मसनवी लिखने की प्रथा आरम्भ किस काल में हुई ? 

तुगलक काल


हिन्दी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन था?

उदन्त मार्तड


हिन्दी भाषा का पहला चिट्ठा कोनसा है? 

नौ-दो-ग्यारह