One Liner Set - 211

संयुक्त उपांग का संसार का सबसे बड़ा संघ कौन-सा है?

आर्थोपोडा


संपत्ति के खिलाफ बैंकिंग ऋण ऋण भार से मुक्त होने के लिए संपत्ति की आवश्यकता है. इसका क्या मतलब है? 

संपत्ति किसी भी दायित्व से मुक्त होने के लिए


संन्यासी विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था? 

बंगाल


संथालों के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अंग्रेज अफसर था ? 

मेजर जनरल लॉयड


संथाल जनजाति में विवाह संस्कार सम्पन्न करने वाले पुरोहित को कहा जाता हैं ? 

जोगमॉंझी