One Liner Set - 206

संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ? 

अनुच्छेद 249


संविधान का 52वाँ संशोधन (52 Amendment of the Constitution) संबंधित है ? 

दल-बदल से (by defections)


संविधान ( 73 वाँ संशोधन ) अधिनियम.1992 जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थापनों को प्रोत्साहित करना है किस/किन चीजों की व्यवस्था है ? 1. जिला योजना समितियों का गठन करने की | 2. राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा सभी पंचायतों का चुनाव करने की | 3. राज्य वित्त आयोगों की स्थापना करने की | 

2 और 3


संरचना पटटेदारी एवं वित्त सेव लि. (ILFS) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? 

1998 ई. में


संरक्रीक कहां स्थित है?

रन ऑफ कच्छ में