One Liner Set - 204

संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?

भाग-3


संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन करके अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई?

अनुच्छेद 338


संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के लिए एक समान सिविल संहिता की व्यवस्था की गई है?

अनु. 44 में


संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के लोकसभा में आरक्षण का प्रावधान है?

अनुच्छेद 330 में


संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा क्रपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना जाता है?

अनुच्छेद 25 के द्वारा