One Liner Set - 150

सयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहा स्थित है? 

न्युयोर्क


सरकार को सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय क्या कहलाती है? 

सार्वजनिक वित्त


सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में कौन-सा/कौन-से कार्य सहायक साबित हो सकते हैं ? 1. स्व-सहायता समूहों (सेल्फ -हैल्प ग्रुप्स) को प्रोत्साहन देना | 2. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना | 3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना | 

1 और 2


सर सैयद अहमद खां ने साइन्टिफिक सोसाइटी की कब स्थापना की?

1865 ई. में


सर सैयद अहमद खां द्वारा गठित किस संस्था द्वारा अंग्रेजी पुस्तकों का उर्दू में अनुवाद किया जाता था?

साइन्टिफिक सोसाइटी