One Liner Set -14
किसने आर्य समाज की स्थापना की?
स्वामी दयानंद सरस्वती ने
किसका गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उतरदायी है?
पुरुष का
किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की?
सारनाथ मैं
किस बाजार को अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर कहा जाता है?
शेयर बाजार को
किस गवर्नर जनरल के शासन काल में चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध हुआ जिसमें टीपू सुल्तान मारा गया था?
लॉर्ड वेलजेली