One Liner Set - 119
सिंधुघाटी सभ्यता का चौथा महत्वपूर्ण नगर जो गुजरात में खंभात की खाड़ी में भोगवा नदी के तट पर स्थित हैं ?
लोथल
सिंधु सभ्यता में कुम्भकारों के भट्ठों के अवशेष कहाँ से मिलते हैं?
मोहनजोदाड़ो में
सिंधु सभ्यता में किस स्थान से रंगाई हौज व जल निकासी की सबसे अच्छी प्रणाली मिली हैं ?
लोथल
सिंधु सभ्यता में किन स्थलों से युग्म समाधियां मिली हैं ?
लोथल एंव कालीबंगा से
सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर किस रंग का प्रयोग करते थे ?
लाल रंग