One Liner Set - 112

सीमांत कृषक भूमि रखता है- 

एक हेक्टेयर


सीमांत उपयोगिता हास नियम के लागु होने के कारणों में कौनसा सम्मिलित नहींं हैै ? 

वस्तु की असीमित मात्रा में उपलव्धता


सीजरलैण्ड घाटी एव वेसर घाटी लौह अयस्क क्षेत्र किस देश मे स्थित है? 

जर्मनी


सीएसओ किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

1952


सीएफएल तथा एलईडी लैम्प में क्या अन्तर है ? 1. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पारा-वाष्प और सन्दीपक का प्रयोग करता है जबकि एलईडी लैम्प अर्द्धचालक पदार्थो का प्रयोग करता है | 2.सीएफएल की औसत जीवन-अवधि एलईडी लैम्प से बहुत अधिक होती है | 3. एलईडी लैम्प की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा-सक्षम है | 

केवल 1