One Liner Set - 102

सुल्तान ऑफ स्विंग के नाम से किसे जाना जाता है? 

वसीम अकरम


सूचना प्रोद्योगिकी का वास्तविक बिजनेस और प्रतिस्पर्धी मूल्य किसमें निहित है ? 

सॉफ्टवेयर की सामर्थ्य और सूचना का मूल्य जिसे कोई बिजनेस एक्वायर और प्रयोग करता है


सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है? 

बिट


सूक्ष्म-सिंचाई की पद्धति के सन्दर्भ में कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ? 1. मृदा से उर्वरक /पोषक हानि कम की जा सकती हैं | 2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है | 3. इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भीम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है | 

1 और 3


सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को क्या कहते हैं?

ब्राउनिंग मूवमेंट