One Liner Set - 100

सूर्य और पृथ्वी के बीच माध्य दूरी को क्या कहते हैं?

खगोलीय दूरी


सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी(लगभग) कितनी है ? 

150 * 10^6 किमी.


सुल्तान बनने के पूर्व इल्तुतमिश कहां का सूबेदार था?

बदायू का


सूर्य तारें एवं अन्य आकाशीय पिण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर गमन करते प्रतीत होते हैं- 

पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा में घूर्णन करने के कारण


सूरजकुण्ड हरियाणा के किस जिले मे स्थित हैं ? 

फरीदाबाद