One Liner Set - 543

भारतीय सरकार द्वारा एक रुपये के लिये प्रतीक चिह्न निर्धारित करने हेतु एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कब किया गया था? 

सन 2010 में


भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक हुई थी - 

दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में [Dowry Prohibition Act]


भारतीय संसद के किस वर्ष अस्पृश्यता अपराध अधिनियम पारित करके इसको एक दंडनीय अपराध घोषित किया?

1955 ई. में


भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई ? 

9 दिसम्बर 1946


भारतीय संविधान में अन्य देशों के संविधानों से कुछ विशिष्टताओं को लिया गया है राज्य के नीति निदेशक तत्व [Directive Principles of State Policy] के निर्माण में योगदान है ? 

आयरलैण्ड से