One Liner Set - 527

मद्रास इक्विटेबिल लाइफ इंश्योरेन्स सोसाइटी की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?

1929 ई. में


मदनमोहन मालवीय बीस वर्ष तक कहाँ के कुलपति रहे? 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय


मत्स्य संघ में लोकप्रिय सरकार का नेतृत्व किसने किया था? 

शोभा राम


मतीरे की राङ (युद्ध) कब हुआ? 

1644


मतदान में प्रयुक्त स्याही में क्या होता है जो उसे बहुत दिनों तक बरकरार रखता है?

सिल्वर नाइट्रेट