One Liner Set - 500
मलेरिया परजीवी की क्लोरोक्वीन जैसी औषधियों के प्रति व्यापक प्रतिरोधक क्षमता पनपने के कारण मलेरिया से लड़ने के लिए मलेरिया वैक्सीन (रोग निरोधक टीके ) विकसित करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं | एक प्रभावी मलेरिया वैक्सीन (रोग निरोधक टीके ) विकसित करने में क्या कठिनाई है ?
प्राकृतिक संक्रमण के समय मनुष्य मलेरिया के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं करता
मलिका-ए-जमानी किसकी उपाधि थी?
नूरजहां की
मलिक मुदम्मद जायसी किस शासक के दरबार में रहता था?
शेरशाह सूरी के
मलाया प्रायद्वीप का सर्वोच्च शिखर है ?
गुनांंग तहान`
मलयालम भाषा की राज्य की राज्य भाषा है ?
केरल