One Liner Set - 459

मानव शरीर का कौन-सा अवयव सबसे पहले नाभिकीय (परमाणु) विकिरण से प्रभावित होता है?

अस्थि-मज्जा (बोन-मैरो)


मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है?

106 ओम


मानव विकास सूचकांक का विचार सबसे पहले किस अर्थशास्त्री ने दिया था ? 

महबूब-उल-हक


मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है?

महबूब उल-हक की


मानव विकास की बात करें तो सारणी एशियाई देशों में सर्वोंत्तम निष्पादन है | 

कोरिया का