One Liner Set - 455
मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है- वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य स्थापित करने की योग्यता यह परिभाषा किसने दी है?
लैडेल
मानसरोवर यात्रा का हार्ड बेस कैंप कहाँ है?
पिथोरागढ़
मानवीय गरीबी सूचकांक किस वर्ष में विकसित किया गया?
1997 में
मानवाधिकार आयोग और मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य हैं ?
मध्यप्रदेश
मानव ह्रदय में कक्षों की कितनी संख्या होती है?
चार