One Liner Set - 453
मार्ले मिंटो रिफॉर्म (1909 ई.) का उद्देश्य क्या था?
पृथक निर्वाचन प्रणाली
मार्च 2015 में स्वास्थ्य मंत्रलायने 8 मार्च को कोनसा दिवस मनाया जाने की घोषणा की है?
आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
मार्च 2015 को वालमार्ट इंडिया का नया मुख्य वित्तीय अधिकारी(सीएफओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अश्विन मित्तल
मार्च 2014 तक भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो गया?
304.2 बिलियन डॉलर
मार्च 1944 ई. में इंडियन नेशनल आर्मी ने किस पर कब्जा करके वहां तिरंगा ध्वज फहरा दिया था?
इम्फाल पर