One Liner Set - 440

मुगलकालीन किस व्यवस्था के तहत प्रशासनिक व्यवस्था का सैन्यकरण किया गया?

मनसबदारी व्यवस्था


मुगलकाल में प्रान्तीय प्रशासन की क्या विशेषता थी ? 

प्रान्तों में दोहरा नियंत्रण


मुगलकाल के किस बंदरगाह को बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?

भड़ाचै को


मुगल साम्राज्य का घृणित कायर शासक किसे कहा गया है?

फर्रुखशियर को


मुगल साम्राज्ञियों में से एकमात्र महिला जिसका नाम सभी मुगल फरमानों व मुगल सिक्कों पर उत्कीर्ण था ? 

नूरजहां