One Liner Set - 413
यदि कोई वस्तु प्रकाश के सभी अवयव रंगों का पूर्णत: अवशोषण कर ले तो वह कैसी दिखाई देगी?
काली
यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?
8 मीटर/सेकेण्ड
यदि कीमत में वृद्धि के फलस्वरूप पूर्ति की मात्रा में वृद्धि होती है तो इसे क्या कहा जाता है ?
पूर्ति का विस्तार
यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये तो उसका आवर्तकाल-
2% बढ़ जायेगा
यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड-
पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा