One Liner Set - 411

यवनिका शब्द का अर्थ? 

पर्दा


यद्यपि बहुत पहले से प्रस्थिति और भूमिका की अवधारणा साहित्य में प्रयुक्त हो रही है परंतु वर्णन और विश्लेषण के उपयोगी उपादानों के रूप में इन अवधारणाओं के प्रयोग का श्रेय किसे प्राप्त है? 

मानवशास्त्री लिंटन


यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं तो ह का मान में क्या परिवर्तन होता है?

बढ़ता है


यदि राष्ट्रपति यह चाहता है कि किसी बात पर मंत्रिपरिषद् विचार करे तो वह इसकी सूचना किसे देता है?

प्रधानमंत्री को


यदि बादल में बिजली की चमक के ठीक 3 मिनट बाद बादल के गरजने की आवाज सुनाई देती है तो बादल की दूरी होगी - 

1032 मीटर