One Liner Set - 350

राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?

अमेरिका के संविधान से


राष्ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत संकटकालीन आपात की घोषणा किस वर्ष की थी?

1962 ईमें


राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावकों एवं अनुमोदकों की कम-से-कम कितनी संख्या होनी चाहिए?

क्रमशः 50 व 50


राष्ट्रपति के आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर रास्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी?

1975 ई. में


राष्ट्रपति किसके द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव पर हटाया या सकता है?

संसद के