One Liner Set - 346

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है? 

हैदराबाद


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया था? 

2007-08


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिन्दा जिलों में खेतीगत में बढोतरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि लाना है | ये फसलें कौन-कौन-सी हैं ? 

केवल चावल गेहूँ और दलहन


राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में प्रमुख बाधा कौन-सी है? 

इनमें से सभी


राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? 

भारतीय रिजर्व बैंक