One Liner Set - 290
वह कौन-सा खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट एवं हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?
एम. जे. गोपालन
वह कौन-सा अंग है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रैट को जमा करता है?
यक्रत
वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है वह कहलाती है?
मुख्य अक्ष
वह कर जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है क्या कहलाती है?
आनुपातिक कर
वह कर जो उत्पादन की प्रत्येक व्यवस्था पर मूल्य में होने वाली वृदि के आधार पर लगाया जाता है?
मूल्य संवर्धित कर