One Liner Set - 286
वह लोकनाट्य जो लोक देवता के जीवन चरित्र को कपडे पर चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है -
फड़
वह लोक सभा स्पीकर कौन थे जो बाद में भारत के राष्ट्रपति हुए?
नीलम संजीव रेड्डी
वह राज्य जहाँ विधान परिषद् नहीं है ?
राजस्थान
वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफ़ोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है कहलाता है?
मोडेम
वह महाद्वीप जो भूमध्य रेखीय पेटी मे सबसे अधिक क्षेत्र बनाता है ?
अफ्रीका