One Liner Set - 283

वानखेड़े स्टेडियम किस शहर में स्थित है? 

मुंबई


वादी थार थार योजना किस देश की प्रमुख सिंचाई योजना है? 

इराक की


वातावरणीय परिवर्तनों से उत्पन्न संवेदी प्रेरणाओं को किस अंग के माध्यम से प्रतिक्षेप क्रियाओ पर नियंत्रण होता है?

मेरु-रज्जु


वाणिज्यिक स्तर पर देश की पहली और सौर ऊर्जा परियोजना कहां निर्माणाधीन है?

मथानिया (जोधपुर) में


वाणिज्यिक बैंकों की प्रमुख उधारी दर का निर्धारण किया जाता है- 

स्वयं वाणिज्यिक बैंक द्वारा