One Liner Set - 270

विभिन्न पदार्थो में ऊष्मीय प्रसार को बढते क्रम में प्रदर्शित करने वाला विकल्प है - 

ठोस द्रव गैस


विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिन्ता है| क्यों ? 1. वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जल और मृदा को सन्दूषित कर सकते हैं | 2. वे खाद्य श्रृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं | 3. वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं | 

ये सभी


विनोबा भावे ने कौन सा नारा दिया था? 

जय जगत


विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश कितना है?

0.4


विध्ंयवासिनी देवी किस क्षेत्र से संबद्ध थीं?

लोकगीत गायिकी से