One Liner Set - 252
विश्व के सात अजूबे में से एक अजूबे ताजमहल को दुनिया में सबसे आकर्षक यात्रा हॉटस्पॉट की प्रतिष्ठित सूची में कौन सा स्थान दिया गया है?
पांचवां
विश्व के सर्वाधिक आबादी वाले शहरों में मुम्बई का क्रम कौन-सा है?
तीसरा
विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहां पाए जाते हैं?
बेरिंग सागर में
विश्व के सबसे बड़े द्वीप की स्थिति क्या है/कहाँ है ?
आर्कटिक सागर में
विश्व के सबसे छोटे गणतांत्रिक देश का नाम क्या है?
नौरु