One Liner Set - 906

नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने के प्राथमिक कारण है 

सघन कृषि


नीचे से ऊपर के क्रम में भारतीय ध्वज में कौन-कौन-से रंग हैं?

हरा सफेद केसरिया


नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

निकारागुआ- बेल्मोपान


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं | इनमें से किस एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है ? 

मक्का


नीचे कंप्यूटर की क्षमता दी गई है इनमें से बडी इकाई है - 

टेराबाइट